मुख्यमंत्री के आगमन से पहले चेयरमैन हंडिया ने लिया साफ सफाई का जायजा, स्वयं खड़े हो कर दिए दिशा निर्देश।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र के लाक्षागृह पांडव घाट पर आगामी 29 जनवरी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों में जहां पूरा सरकारी अमला जुटा हुआ है वहीं पर लाक्षागृह रोड पर नगर पंचायत हंडिया चेयरमैन जवाहर लाल जायसवाल अपने कर्मचारियों के साथ सड़क पर सफाई व्यवस्था देखते हुए मिले स्वयं खड़े होकर सफाई कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए सड़कों की सफाई करवा रहे हैं साथ ही साथ अन्य व्यवस्थाओं के भी निगरानी करते नजर आए।

उन्होंने बताया की स्वच्छता अभियान के तहत उक्त कार्य कराया जा रहा है। वही देखा जाए तो लाक्षागृह रोड अपने भाग्य पर गर्व महसूस कर रहा है क्योंकि वर्षों तक किसी ने सड़क की पटरियों की तरफ फैले हुए अतिक्रमण और झाड़ियों की तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन धन्य हो प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का जिनके आगमन की खबर सुनकर हर अमला लाक्षागृह रोड को दुल्हन बनाने की फिराक में लग गया है। इस बात पर लाक्षागृह रोड पर बस एक यही आवाज आती है धन्य हो योगी महाराज आप के आगमन को सुनकर मेरा कायाकल्प हो गया।

Translate »