प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-आज नेहरू युवा केन्द्र धनूपुर प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा विकास मंडल सम्मेलन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सुमित तिवारी के अगुवाई में धनूपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ ।

मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री अमरनाथ यादव रहे।इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को वर्तमान समय में अपने नैतिक जिम्मेदारी को बखूबी समझना चाहिये ,युवाओ को अपने गाँव व अपने राष्ट्र के लिये एवम समाज कल्याण के लिये कार्य करना चाहिये

।युवाओ की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिकी होनी चाहिए।विशिष्ट अथिति धनुपुर खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि आज युवाओ को जागरूक करने की आवश्कता है तथा उनके द्वारा ही समाज के युवाओं को नई दिशा दी जा सकती है।

वही नेहरू युवा केन्द्र राज्य प्रशिक्षण प्रमुख राजन कुशवाहा ने नेहरू युवा मण्डल की रूप रेखा से उपस्थित युवाओ को परिचय कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षा ADO पंचायत प्रमोद मिश्रा ने किया कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव प्रधान ने किया मुख्य रूप से उपस्थित AdO ISB सुधाकर दुबे , बालकृष्ण तिवारी,शिव कुमार तेजस्वी ,रामेश्वर तिवारी ,आशीष त्रिपाठी ,प्रेम सागर गुप्ता ,रवि सिंह ,प्रांशु यादव,रतीश दुबे,प्रवीण पाण्डेय, सतीश तिवारी बिट्टू,रोहित मिश्रा,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal