अब ग्रामसभा करेगी कुंदौरा महादेव मंदिर का रखरखाव।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

हंडिया- धनूपुर ब्लाक क्षेत्र के प्राचीन कुंदौरा महादेव मंदिर का देखरेख व विकास की जिम्मेदारी अब दत्तेपुर कुंदौरा करेगी। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी धनूपुर ने एडीओ पंचायत प्रमोदकुमार मिश्र की देखरेख में ग्राम विकास अधिकारी गण आशीषकुमार, अभिषेककुमार, अलोककुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में ग्रामप्रधान हरिप्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में ग्रामसभा दत्तेपुर कुंदौरा की खुली बैठक आयोजित किया गया।

बैठक का मुख्य मुद्दा ग्रामसभा में स्थित प्राचीन कुंदौरा महादेव मंदिर का रखरखाव व विकास की जिम्मेदारी रही। मंदिर का देखरेख की जिम्मेदारी कर रही वर्तमान समिति के बजाय ग्रामसभा दत्तेपुर कुंदौरा ग्रामसभा करेगा इस प्रस्ताव को बहुमत से पारित कर दिया गया। बता दें कि कुंदौरा महादेव मंदिर पर काम कर रही वर्तमान समिति से ग्रामसभा और आसपास के क्षेत्रवासी नाराज चल रहे थे। आय और ब्यय का ब्यौरा न देने से नाराज लोगों ने यह कदम उठाया। एसडीएम के आदेश पर दो बैठक कोरम के अभाव में स्थगित हो गया था। ब्लाक टीम ने उपस्थित लोगों को बताया कि अब मंदिर पर आने वाले धन की व विकास की जिम्मेदारी ग्रामप्रधान व सेक्रेटरी तथा नियुक्त किए जाने वाले सदस्यों की होगी। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि ग्रामसभा द्वारा नियुक्त कुंदौरा मंदिर मेला प्रबंधन विकास समिति करेगा। इस मौके पर गिरिजाशंकर पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, पिंटू मिश्रा, कैलाशनाथ पाण्डेय, अचलकुमार मौर्य, पवनकुमार मौर्य, विवेक पाण्डेय, ओमप्रकाश मौर्य, राजकुमार मौर्य, धीरज मिश्र सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहभागीता रही।

Translate »