प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-उतरांव थाना क्षेत्र के करौहा हाइवे पर बिहार से दिल्ली के लिए जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक खलासी घायल हो गए। बताया जाता है कि रविवार सुबह लगभग 4:00 बजे बिहार से दिल्ली के लिए चावल लादकर जा रही ट्रक जैसे उतरांव थाना क्षेत्र के करौहा हाईवे पर पहुंची थी कि,अचानक कोहरे में चालक अनियंत्रित हो गया तथा ट्रक अनियंत्रित हो जाने से हाईवे पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक लुढ़कते हुए सर्विस रोड पर आ गई।

जिसमें चालक गणेश कुमार निवासी दिल्ली के सर में चोट आई।वहीं खलासी अजय कुमार के हाथ में गंभीर चोटें आई। आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal