चेयरमैन हंडिया का आवास बना प्रशासन के लिए चुनौती।

हंडिया-नगर पंचायत हंडिया के लाक्षागृह रोड पर सड़क की पटरी के अगल-बगल किए गए अतिक्रमण को जेसीबी द्वारा हटवाया गया लेकिन प्रशासन के सामने चेयरमैन हडिया का आवास जोकि बिल्कुल सड़क की पटरियों पर बना हुआ है प्रशासन के लिए बहुत बड़ा चुनौती बनकर खड़ा है क्या प्रशासन चेयरमैन के आवास का भी अतिक्रमण हटाए गी जो सड़क की पटरियों पर बना हुआ है आम जनता के द्वारा किया गया अतिक्रमण तो प्रशासन ने जेसीबी के द्वारा हटावा दिया है लेकिन क्या प्रशासन चेयरमैन हंडिया जवाहरलाल जयसवाल के आवास का भी अतिक्रमण हटाओ आप आएगा या उसके लिए बहुत बड़ी चुनौती है।

बताते चलें कि 29 जनवरी को गंगा यात्रा में शामिल होने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हो रहा है जिसको लेकर पूरा अमला मुस्तैद हो गया है लाक्षागृह रोड के दिन बहुर गए हैं सड़क की पटरियों के अगल-बगल पूरी साफ सफाई की जा रही है देखा जाए तो यह प्रशासन का डर है या कुछ और है क्योंकि वर्षों पड़े अतिक्रमण को हटाया नहीं गया था ना ही सड़कों के अगल-बगल सफाई ही होती थी लेकिन जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन की सूचना मिली है पूरा अमला उनकी अगवानी के लिए पूरी तरह से सजग होकर मुस्तैद हो गया है तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं

Translate »