देश के युवा देश के भविष्य का आधार हैं

अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के युवा देश के भविष्य का आधार हैं, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। केशव प्रसाद मौर्य आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के समापन समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव के आयोजन से देश के युवाओं में एक नई ऊर्जा और एक नए उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं, विचारधारा और जीवन दर्शन से बहुत कुछ हासिल करने की कुंजी साबित हुआ है। हम सभी को न केवल उनकी शिक्षाओं के बारे में अध्ययन करना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। युवा ही किसी भी देश की उन्नति का आधार होता है ।युवा उत्सव से अपनी विविध सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रभर के युवाओं को एक शानदार अवसर मिला है जो लंबे समय तक याद किया जायेगा।युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होने कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए उनपर अमल करें, इससे वह स्वयं के साथ-साथ राष्ट्र और समाज को भी सशक्त बना सकेंगे। 
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की युवाओं के बल पर ही मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भारत की परिकल्पना निरंतर साकार हो रही है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश का कोई भी युवा किसी भी क्षेत्र में देश या दुनिया में स्वर्ण पदक लाएगा ,तो उसके घर तक सड़क बनवाई जाएगी और उस सड़क का नाम ‘मेजर ध्यानचंद विजयपथ’ रखा जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal