बीजेपी भीड़ जुटा कर दिखायेगी ताकत, सीएए के समर्थन में जनसभा 18 को
वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बीजेपी एक फिर अपनी ताकत दिखाने जा रही है। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 18 जनवरी को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। सभा में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व गाजीपुर के पूर्व सांसद मनोज सिन्हा शामिल होंगे। पार्टी ने एक लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यक्रम पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है यदि पानी बरसा तो कार्यकर्ताओं के लिए परेशानी हो जायेगी।
संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के खेल मैदान में सभा को लेकर सारी तैयारी हो चुकी है। जनसभा में मुस्लिम समुदाय से लोगों को जाने के लिए शुक्रवार को पार्टी ने घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी आम लोगों के बीच जाकर सीएए को लेकर जागरूकता अभियान चलाया है। दोपहर १२ बजे से आरंभ होने वाली सभा के लिए जिले भर से कार्यकर्ता जुटाये जायेंगे। जिले के विधायक से लेकर पार्टी नेताओं को भीड़ के साथ पहुंचने को कहा गया है। पार्टी का मानना है कि यह ऐसा मुद्दा है कि लोग खुद कार्यक्रम में शमिल होने के लिए आयेंगे।
*एडीजी व आईजी ने सभा स्थल का किया निरीक्षण*
जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आना है। ऐसे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एडीजी जोन बृजभूषण, आईजी रेंज विजय सिंह मीना व एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एंव अन्य व्यवस्था का जायजा लिया है। डीएम ने बताया कि जनसभा में ११ जिलो से लोगा आयेंगे। आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए खास ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। सभा स्थल पर ही शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यवस्था की गयी है।
*अलग-अलग द्वार से होगा प्रवेश*
मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि कार्यकर्ता व आम लोगों को विश्वविद्यालय के पूर्वी व दक्षिणी द्वार से प्रवेश दिया जायेगा। प्रबुद्धजनों से लेकर मीडियाकर्मी के लिए अलग-अलग दीर्घाएं बनायी गयी है। सभा की सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
*जनसभा पर साया बारिश होने का खतरा*
बीजेपी की जनसभा पर बारिश होने का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 17 व 18 जनवरी को पूर्वांचल में बारिश हो सकती है। यदि मौसम बिगड़ा तो बीजेपी की परेशानी बढ़ जायेगी। भीड़ जुटाने में परेशानी आयेगी। पार्टी नहीं चाहती है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जनसभा में भीड़ नहीं उमड़ी तो इसका संदेश गलत जायेगा।