मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
आगर मालवा 16 जनवरी
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की जंहा पर दिनांक 16 जनवरी गुरुवार को आगर में 31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अंर्तगत पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मनाया जा रहा है। सप्ताह के अन्तर्गत यातायात थाना द्वारा यातायात नियमों की जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां जिले में आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर, श्री संस्कार अकेडमी, नीलकंठेश्वर स्कूल, पुष्पा कान्वेंट स्कूल में सेमिनार यातायात थाना द्वारा आयोजित किया गया।
हम आपको बता दे कि यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगुर्जर द्वारा सेमिनार के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया गया। स्कूलों में बच्चों के मध्य यातायात नियमों को लेकर निबंध, चित्रकलां प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तथा वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण यातायात थाना के तत्वावधान में हल्के एवं भारी वाहनों के वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय आगर के।चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 200 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण भी किया गया। यातायात विभाग द्वारा आगर शहर के प्रमुख चैराहो पर यातायात नियमो का प्रचार-प्रसार हेतु पेम्पलेट वितरित कर आमजनो से यातायात के नियमों का पालन कर ही वाहन चलाने,दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने तथा चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाने तथा किसी प्रकार का नशा करने तथा तेज गति से वाहन न चलाने की अपील भी की। इसके साथ ही यातायात थाना आगर द्वारा शहर के प्रमुख चैराहो पर लोडिंग मैजिक, डंपर, ट्रेक्टर- ट्राली, आयसर, ट्रक आदि कुल 138 वाहनो पर रेडियम लगाए गए। बड़ौद चैराहा पर यातायात नियमों पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित कर नियमों की जानकारी दी गई।