भोजपुरी फ़िल्म जन्मदाता की सूटिंग समाप्त दर्शको ने खूब सराहा

सोनभद्र।डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म जन्मदाता फिल्म निर्माता सुशील सिंह एवं निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती असिटेंट निर्देशक चन्दन कुमार,रोहित कुमार की निर्देशन में शूटिंग यूपी के सोनभद्र जनपद की उर्जान्चल के वादियों में हो रही है।जिसे दर्शको ने खूब सराहा ।बताते चले कि सूटिंग एक जनवरी 2020 से प्रारम्भ हुआ और 15 जनवरी को सूटिंग समाप्त हो गयी।हलाकि भोजपुरी फ़िल्म जन्मदाता की कहानी कॉमेडी मार – धाढ़, रोमांटिक, लव, इमोशन से भरपूर है।फिल्म की कहानी डाक्टर की लापरवाही के चलते बर्बाद हुए परिवार के इर्दगिर्द घूमती हुई दिखाई पड़ने वाली है।

इस फ़िल्म में लीड हीरोइन की भूमिका में कनक यादव,सेकेंड लीड हीरोइन नीलम नीलू,हीरो हर्षवर्धन निराला,कृत कुमार सपना पांडेय शिवांगी गिरी पूजा सिंह ने भूमिका निभाई ।इस फ़िल्म के राइटर अरविंद यादव है ।फ़िल्म में डीओपी विजय महाजन ने अपनी अथक परिश्रम से फ़िल्म में जान भर दी।
विलन अयाज खान,कास्टिंग डायरेक्टर रोनी मुकेश,प्रोडक्शन प्रबन्धक मुकेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर रोहित कुमार,चन्दन कुमार,स्टील फ़ोटो ग्राफी दीपांशु कुमार,कॉमेडी रविंद्र सिंह,ओम ,बाबा बजनिया यादव सहित सैकड़ों कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।फ़िल्म सूटिंग के व्यवस्थापक आशीष मिश्रा कलाकार भोला गुप्ता ने निभाई।

Translate »