Wednesday , September 18 2024

01किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के महरिकला गाँव में 01किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बीजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सभा महरिकला के टोला मेझरौट में बृज कुमार जायसवाल पुत्र प्रभुनाथ जायसवाल निवासी महरिकला को मुखबिर की सूचना पर 01किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए आरोपी को करवाई के पश्चात एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत चालान करने की कायवाही की।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, आरक्षी सुनील पटेल और महिला आरक्षी अर्चना मौजूद रही।

Translate »