चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए कुल 51.24% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे) मंगलवार को चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए कुल 51.24% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।
स्थानीय नगर में कुल 11907 मतदाता है
जबकि मतदान 5657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इस मतदान में कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं रही।
मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने अपने मतों का प्रयोग किया। प्रशासन की ओर से जहां कड़ी चौकसी रखी गई वहीं मतदान स्थलों पर मतदाताओं के लिए व्हील चेयर जैसी व्यवस्था भी रखी गई थी ।
दूर से आने वाले मतदाताओं के लिए एक निर्धारित स्थल तक वाहनों का प्रयोग सुलभ रहा जिससे किसी भी मतदाता को मतदान स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हुई।
घने कोहरे के कारण सुबह मतदान काफी धीमा रहा किंतु धूप खिलने के बाद मतदाताओं का निकलना शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा ।
मतदान केंद्रों पर जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी वही प्रशासनिक अधिकारियों का चक्रमण पूरे दिन जारी रहा । यहां तक कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी काफी समय देकर प्रत्येक बूथों पर जाकर न सिर्फ व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि मतदाताओं से बातचीत भी की।

Translate »