समर जायसवाल –
सोनभद्र (अनपरा )।डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म जन्मदाता फिल्म में सूटिंग के दौरान अपनी शानदार ऐक्टिंग डॉन्स की लोहा मनवाती हीरोइन नीलम नीलू एवं कृत कुमार की जोड़ी ने भोजपुरी की दुनिया मे जमकर मचाया धमाल। बताते चले कि डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म जन्मदाता फिल्म निर्माता सुशील सिंह एवं निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती की निर्देशन में इन दिनों शूटिंग यूपी के सोनभद्र जनपद की अनपरा खुबसूरत वादियों में एक जनवरी 2020 से की जा रही है।आज शूटिंग के चौदहवाँ दिन है।
आज की शूटिंग में हीरोइन नीलम नीलू बच्चों को पढ़ा रही थी तभी वहां द्वितीय लीड हीरो कृत कुमार आता है अपने बच्चों का एडमिशन कराने तभी मुलाकात नीलम नीलू से होता है और बाद में प्यार हो जाता है।

इतना ही नही नीलम नीलू ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति कर उर्जान्चल के दर्शको को दीवाना बनाया ।फ़िल्म में डीओपी विजय महाजन ने अपनी अथक परिश्रम से फ़िल्म में जान भर दी।
इस फिल्म की कहानी कॉमेडी, मार – धाढ़, रोमांटिक, लव, इमोशन से भरपूर है।फिल्म की कहानी डाक्टर की लापरवाही के चलते बर्बाद हुए परिवार के इर्दगिर्द घूमती हुई दिखाई पड़ने वाली है।इस फ़िल्म में फ़िल्म के राइटर अरविंद यादव, हीरोइन कनक यादव ,विलन अयाज खान,कास्टिंग डायरेक्टर रोनी मुकेश,प्रोडक्शन प्रबन्धक मुकेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर रोहित कुमार,चन्दन कुमार,स्टील फ़ोटो ग्राफी दीपांशु कुमार,कॉमेडी रविंद्र सिंह,सपना पांडेय,शुभांगी गिरी,पूजा सिंह हर्षवर्धन निराला,बाबा बजनिया यादव सहित सैकड़ों कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal