अनपरा सोनभद्र।13जनवरी 20 20 को विद्युत विभाग द्वारा ककरी ग्राम पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया जायेगा। कैंप में 04किलोवाट तक के घरेलू उपभोकता आसान किस्त योजना के अंतर्गत अपने वर्तमान बिल बकाए का 5% रजिस्ट्रेशन फीस जमा करा कर और अवशेष बिल को किस्तों में जमा कर एवं सरचार्ज माफी का लाभ उठाए ।उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता अनुज कुमार विधुत वितरण खण्ड पिपरी सोनभद्र ने बताया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal