विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम दुद्धी तहसील मुख्यालय पे ज्ञापन दिया

समर जायसवाल –

दुद्धी -विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड दुद्धी जिला इकाई-रेनुकूट के द्वारा दुद्धी तहसील मुख्यालय पे महामहिम राष्ट्रपति जी,व भारत सरकार के नाम ! आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सरकार द्वारा हिन्दू आस्थाओं को अपमानित करने का षड़यंत्र तथा मुस्लिम व ईसाई तुष्ट्टीकरण के लिये अपनायी जा रही भेदभाव पूर्ण नीतियों के विरोध में एस०डी०प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया गया ! इस दौरान बजरंग दल के जिला सह संयोजक संदीप गुप्ता जी ने कहा कि आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिये कई भेदभाव पूर्ण नीतियां लागू कर रही है इसमे से कई नीतियां तो संविधान विरोधी है ! जैसे धार्मिक आधार पर आरक्षण बार-बार संविधान विरोधी सिद्ध होने के बावजूद ये अल्पसंखयो को आरक्षण देने के लिये कई प्रकार के मार्ग निकालने का प्रयास कर रही है ! चर्च व मस्जिदों के निर्माण हेतु सरकारी कोष लुटाया जा रहा है व तिरुपति जैसी पावन यात्रा का ईसायत के प्रचार-प्रसार हेतु दुरुपयोग करना बहुत ही पीड़ा दाई है!इस लिये पूरे देश भर में विहिप व बजरंग दल के बैनर तले आंध्र व तेलंगाना सरकार की इन भेदभाव पुर्ण व हिन्दू दमनात्मक नीतियों को रोक लगवाने व इन प्रदेशों के हिन्दुवों को सम्मान पूर्वक अपनी आस्थाओं का पालन करते हुए जीने का अधिकार दिलवाने हेतु आज महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है।

इस दौरान बसन्त लाल जी(प्रखंड अध्यक्ष म्योरपुर),सुरेंद्र अग्रहरी,दिलीप पांडे ! आलोक जायसवाल(बजरंग दल संयोजक प्रखंड),विकास जौहरी(उपाध्यक्ष प्रखंड),विकास अग्रहरि(सहमंत्री प्रखंड),मनीष जायसवाल,सोनू जायसवाल,भानु प्रताप सिंह,कुंदन कुमार,सूरज जायसवाल,शनि कश्यप,अनुरोध भोजवाल,अजित जायसवाल,रजत जायसवाल(छात्र संघ महामंत्री),उदय गुप्ता,भकोशन राम,सहित विहिप के कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे!!

Translate »