अनपरा सोनभद्र।भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता के.सी.जैन जी ,एवं विशिस्ट अतिथि अनिल सिंह गौतम जी , अजित सिंह कंग जी मण्डल अध्यक्ष अभिषेक विष्वकर्मा जी कार्यक्रम के संयोजक मनोज शर्मा जी। अनिल प्रधान , प्रमोद शुक्ला,दीनदयाल त्रिपाठी,संजय तिवारी,सुबोध पाण्डे,अनिल सिंह.शेषनाथ सिंह,अकबर , विवेक सिंह ,अभय सिंह राजपूत, नीरज सिंह,मुख्य अतिथि ने कहा कि विपक्ष द्वारा नागरिकता संसोधन अधिनियम के संदर्भ में भ्रामक प्रचार कर रहा है । और देश मे अराजकता फैला रहा है इसी संदर्भ में युवा मोर्चा द्वारा (CAA) के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित ,कृष्णा सिंह नीरज कुमार ,विवेक कुमार, रोविन कुमार,नीरज सिंह, अजय शर्मा , सुबोध पाण्डे । कार्यक्रम का नेतृत्व-मण्डल संयोजक मनोज शर्मा ने
आज दिनांक 08.01.2020 को रेनुसागर बिरला मार्किट में कि ।