अनपरा सोनभद्र।राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन शाखा अनपरा की महत्व पूर्ण बैठक अग्रवाल धर्मशाला 8 जनवरी को आहत की गयी है।उक्त आशय की जानकारी राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन शाखा अनपरा के अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान ने देते हुये व्यपारियो से अपील की है कि समय से आप लोग पहुँचे ताकि समस्या को निज़ात दिलाया जा सके।