पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पड़री में सोमवार को भाजपा जिला मंत्री दीपक सिंह ने जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को जाकर जागरूक किया अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो नया कानून बनाया है यह कानून लोगो को नागरिकता देने के लिये है न कि उनका नागरिकता छिनना बताया कि जो हमारे भारतीय भाई बहन गैर मुल्कों में जाके फस गए थे इस कानून से उनका घर वापसी का रास्ता खुलेगा बताया कि भारत देश के किसी नागरिक को इस नए कानून से कोई नुकशान नही है विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष गलत तरीके से लोगों में भ्रांतियां फैला रहा है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है विपक्ष द्वारा लोगो को गुमराह किया जा रहा है।

ग्रामीणों से अपील किया और कहा की आप सरकार के इस फैसले का समर्थन करे कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने किया इस दौरान बूथ अध्यक्ष रामेश्वर यादव रघुवंश यादव वासुदेव गुप्ता जितेंद्र अग्रहरी राजबली रविंदर यादव हृदय यादव जगत यादव देवानयादव उमा कंती यादव शिवदयाल शिव भजन व प्रधान पति सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal