खलनायक के दुनिया का बेताज बादशाह अयाज खान पहुँचे उर्जान्चल के धरती पर जन्मदाता फ़िल्म की शूटिंग पर

मनोरंजन डेस्क।भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में खलनायक की भूमिका में अपनी एक्टिंग का दम-ख़म दिखा चुके अयाज खान ने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक सैकड़ो शानदार फिल्में की हैं।यह कहना अतिश्योक्ति नही होगी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज के दस वर्षों से एक्टिंग कर रहे खलनायक के दुनिया का बेताज बादशाह अयाज खान आया उर्जान्चल के धरती पर ।मुकद्दर का सिकंदर, दीवाना,दाग, सैट सहेलियां इश्क,हेरा फेरी समीक्षकों द्वारा सराही गयी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। मेरी पहली फ़िल्म अजय देवगन एवं मनोज तिवारी के साथ धरती करे पुकार से कैरियर की शुरुआत की।अब जल्द ही वो डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्माता सुशील सिंह निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ” जन्मदाता “की शूटिंग में खलनायक के भूमिका में बीर प्रताप सिंह का रोल में दिखायी देगे। हालांकि, अभी शूटिंग हो रही “जन्मदाता “के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं। वह फिल्म के शेड्यूल के मुताविक अभी उर्जान्चल के हसीन वादियों लगभग एक सप्ताह तक रुकेंगे।के विषय मे अयाज खान कहते हैं मैं “भोजपुरी फ़िल्म जन्मदाता “शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह बहुत अच्छी बात है कि मुझे इस तरह की लोकप्रिय भारतीय फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मुझे यकीन है कि मुझे वही करना है जो मुझे बहुत पसंद है और स्थापित कलाकारों के साथ जन्मदाता फ़िल्म मेंसामाजिक कार्यकर्ता हर्षवर्धन निराला की प्रेमिका के भूमिका में फ़िल्म लीड हीरोइन के कार्य को मूर्ति रूप दे रही कनक यादव ।वही फ़िल्म में कनक यादव की सहेली की भूमिका में कार्य कर रही नीलम नीलू साइड हीरो कृत कुमार के साथ काम किया है।वही माता पिता की रोल कर रहे विद्या सिंह एवं सागर बर्मा सहित सपना पांडेय से कार्य करना रोमांचकारी होगा जोकि इस अनुभव को शानदार बना देंगे। मुझे इसकी शुरुआत का इंतज़ार था जो आज औड़ी अनपरा ब्लाक प्रमुख म्योरपुर संजय यादव के आवास पर शूटिंग के दौरान खत्म हो गयी।हीरो हीरोइन की शादी की ही रही सुबह से हो रही शूटिंग के दौरान सिनेमा रोड खचाखच भर गया।इस अवसर ओम काशी हीरो हर्षवर्धन निराला के मित्र की भूमिका में है।कार्यकारी निर्माता रविंद्र सिंह,ओम बरनवाल,छोटू ,विक्रांत मेकप सुधीर भाटिया सहित आशीष मिश्रा भोला गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा।

Translate »