पिंपरी/ सोनभद्र गिली लकड़ियां अलाव के नाम पर दी जा रही है

नगर पंचायत पिपरी द्वारा अलाव जलाने के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार अलाव के नाम पर जनता को मुर्ख बनाया जा रहा है और भारी भरकम रुपयों की धन उगाही की जाती है जनता को उसके बदले में बेकार किस्म और गिली लकड़ियां अलाव के नाम पर दी जा रही है जिससे पिपरी की जनता बेहद दुखी व नाराज है जिसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष एवं नगर पंचायत पिपरी सभासद अजीत गुप्ता ने इस विषय को लेकर कई बार अधिशासी अधिकारी भारत सिंह एवं लिपिक मुन्ना बाबू से मौखिक शिकायत की परंतु नगर पंचायत पिपरी निरंकुश होकर मनमाने तरीके से कार्य करने में लगा हुआ है !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal