ओबरा सोनभद्र।ओबरा दुशान पावर प्लांट सी निर्माण के अंतर्गत फाउंडेशन का काम होने के दौरान मिट्टी धसकने से तीन मजदूर दबने के की खबर है।रेस्क्यू के दौरान 2 मजदूर सुरक्षित बाहर।एक मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। क्षेत्राधिकारी ओबरा सहित ओबरा पुलिस मौके पर ओबरा सी प्लांट सिक्योरिटी एवं सेफ्टी माइंस के कर्मचारी मौके पर। एक मजदूर को बाहर निकालने हेतु ऑपरेशन जारी।