बृजेश दुबे की रिपोर्टरेनुकूट।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य वीके मिश्रा ने आज इस प्रेस को लिखित विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ओमप्रकाश सिंह ब्लाक अध्यक्ष म्योरपुर, संतोष दुबे, एवं डाक्टर गिरजा शंकर पाण्डेय द्वारा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गत पंद्रह दिनों से लगातार म्योरपुर ब्लाक के विभिन्न गांवों का दौरा किया जा रहा है इस दौरे के दौरान बहुत ही हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं जो ग्रामीणों को बहुत परेशान कर रहे हैं। मनरेगा मजदूरों,रोजगार सेवकों,आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,शिक्षामित्रों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से उनके गांव गांव जाकर उनसे जो अनुभव मिला है जरहा से लेकर,किरबिल, आरंगपानी, म्योरपुर न्याय पंचायतों में शायद ही कोई ऐसा गांव हो जहां नरेगा की लाखों लाख रुपए की मजदूरी कम-से-कम पांच से छह महिनों से बकाया न हो । प्रधानों से इस बावत बात करने पर बहुत ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं । नाम न बताने की शर्त पर कई प्रधानों ने बताया कि कहने के लिए तो हम निर्वाचित प्रधान हैं, जनप्रतिनिधि हैं,खुद में नेता हैं लेकिन ग्राम विकास अधिकारियों,जेई यम आई, टेक्नीशियनों और अधिकारियों के आगे हमारी हालात गांव के रिटेलरों से भी बद से बद्तर स्थित है हम लोगों की जहां जेई यम आई टीयस के नाम एक ही काम का कभी-कभी दो-दो -तीन बार पैसा वसूला जाता है।इसी तरह हर अधिकारी के इमोशनल ब्लैकमेल से हम सभी प्रधान न सामने कुछ कह पाते हैं और ना ही बोल ही। क्योंकि लाखों की यमबी नापी टीयस बिलिंग पेमेंट यहां तक हमारे चेक बुक भी हमारे पास हमारे बस में नहीं होता ऐसे में हम किसी अधिकारी कर्मचारी,जेई से आंख से आंख मिलाकर बात तक इसलिए नहीं कर सकते क्योंकि यदि कुछ भी बोले तो समझ लो गइला। श्री मिश्रा ने इस बाबत खंड विकास अधिकारियों, जिले के उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस वर्तमान सुशासन की सरकार में ऐसा रामराज्य स्थापित न किया जाए जहां एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी अपनी खुली प्रतिक्रियाएं न दे सकें और मजदूरों को उनकी मज़दूरी भी समय से नसीब न हो। साथ ही चेताया भी है कि यदि इस कार्यप्रणाली पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम बाध्य होकर पुनः दो हजार सात आठ की तरह ही गांव-गांव जाकर पोल खोल अभियान चलाएंगे ।तीन सदस्यीय कांग्रेस के प्रतिनिधि ने अब तक म्योरपुर ब्लाक की पांच न्याय पंचायतों में ग्रामीणों, आदिवासियों,मनरेगा मजदूरों जन-प्रतिनिधियों से मिलकर सुशासन की सरकार का अनुभव लगातार शेयर किया है ।श्री वीके मिश्रा जी कहना है कि पहले चरण में हम म्योरपुर ,बभनी, दुद्धी और चोपन ब्लाकों के एक एक गांव का दौरा करके ग्रामीणों के बीच उनके अनुभव शेयर करूंगा उसके बाद ही निदान हेतु कोई अगली रणनीति उप्र कांग्रेस प्रभारी प्रियंका-गांधी और प्र्रदेश अध्यक्ष की अनुमति के निर्देशानुसार तैयार किया जाएगा ।