अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 4 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किये जाएं। लोक कला एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा देते हुए महोत्सव को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को भी महोत्सव से जोड़ने का कार्य किया जाए। साथ ही, उन्होंने गोरखपुर महोत्सव के अलग-अलग दिवसों के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये।
इस बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि महोत्सव में आयोजित होने वाली शिल्प प्रदर्शनी में 12 राज्यों से शिल्पकार आ रहे हैं।
इस अवसर पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal