
अनपरा सोनभद्र।काशीमोड़ अनपरा स्थित हीरो के शोरूम आनंद मोटर्स में हीरो की नई “बीएस 6″ मोटरसाइकिल स्पेलेंडर आई स्मार्ट का शानदार आगाज के साथ लांचिंग की गयी।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली अनपरा के प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय ने फीता काटकर बीएस 6” मोटरसाइकिल स्पेलेंडर आई स्मार्ट की लांचिंग कार्यक्रम की शुभारम्भ की।

इसके पूर्ब हीरो शोरुम आनन्द मोटर्स के डीलर मिथलेश सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण स्वागत किया ।ततपश्चात कम्पनी के टैरेटरी मैनेजर शुभम सक्सेना ने मौजूदा शोरूम में भारी संख्या में उपस्थित उपभोक्ताओं को बीएस 6 मोटरसाइकिल स्पलेंडर आई स्मार्ट के विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुये कहा कि इस मोटरसाइकिल की खास विशेषता है कि प्रोग्राम्ड एफआई टैक्नोलॉजी से लैस है।ईसीयू से सम्मिलित गाड़ी में सात सेंसरों की भी जानकारियां दी।गाड़ी कीमत मौजूदा बीएस 4 गाड़ी से लगभग 10 हजार रुपया महंगी है।

इस अवसर पर उपभोक्ताओं का विशेष ध्यान रखते आनन्द मोटर्स के डीलर मिथलेश सिंह ने कहा कि एचएफ डीलक्स और स्पलेंडर प्लस पर 2000 के कैश डिस्काउंट की स्कीम का घोषणा की जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा।इस अवसर पर आनन्द मोटर्स के महाप्रबंधक संजीव सिंह,शेषनाथ सिंह, मधुसूदन सिंह,रविंद्र सिंह,ग्राम प्रधान चुनकुवर देवी,संजय द्विवेदी,आरपी सिंह ,अजय द्विवेदी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal