पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के पास क्षतिग्रस्त लोहे के विजली पोल की विभाग ने शनिवार को बेल्डिंग के माध्यम से मरम्मत करा दिया जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।बताते चले कि आप का अपना मोबाइल न्यूज़ पोर्टल एसएससी उर्जान्चल ने शनिवार को पोल की मरम्मत न होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।जिसमे ग्रामीणों ने कहा था कि लोहे की टूटी पोल से हम लोगो के साथ कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है।मांग उठाई थी कि विभाग पोल की मरम्मत कराये नही तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

शनिवार को खबर पढ़ कर बिजली विभाग ने बेल्डिंग मशीन मंगा कर पोल की मरम्मत करा दिया।अवर अभियंता टी आर गौतम ने बताया कि पोल की मरम्मत करा दी गयी है। कहा कि विभाग का पोल पहले लगा है और लोग पोल के नजदीक बाद में बसे है।ऐसे में कोई घटना घटती है तो हमारी जिमेवारी नही होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal