अनपरा सोनभद्र।डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म “जन्मदाता” के निर्माता सुशील सिंह एवं निर्देशक रुस्तम अली चिस्ती के मार्गदर्शन उर्जान्चल के कूबरी की हसी वादियों में मार -धाढ़ एवं रोमांस की चल रही शूटिंग में हो रहे शानदार प्रदर्शन को देखने के लिये दर्शकों का जमावाड़ा जूट रहा है।बताते चले चार दिनों से चली शूटिंग में हीरो की भूमिका में हर्षवर्धन निराला ,कृत कुमार हीरोइन कनक यादव,नीलम नीलू विलेन की भूमिका में अयाज खान, बब्बन चौहान। सागर वर्मा।विद्या सिंह सपना पांडे सुभांगी गिरि पारश नाथ ।गुड्डु यादव संदीप मिश्रा ।ओम काशी रवींद्र सिंह रोनी मुकेश
आशीष मिश्रा भोला गुप्ता अशोका यादव रविन्द्र सिंह रोनि मुकेश विवेक प्रजापति अपनी अपनी पटकथा को बखूबी निभा रहे।