
एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के आवासीय टाउनशीप में महिला स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं की संस्था वनिता समाज द्वारा नव वर्ष के शुभागमन पर श्रमिक जागरूकता शिविर -2020 का आयोजन किया और महिला श्रमिकों के साथ नववर्ष की खुषी को मनाया । महाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षण एस.सी.नायक की के मुख्य आतिथ्य में में आयोजित किया गया । इस अवसर पर डॉ एस के खरे मुख्य चिकित्साधिकारी संजीवनी चिकित्सालय, वी शिवा प्रसाद अपर महाप्रबध्ांक मानव संसाधन बतौर विषिष्ट अतिथि उपस्थित रहें। समाज की उपाध्यक्षा श्रीमती नायक के मार्गदर्षन एवं नेतृत्व आवासीय टाउनशीप स्थित वनिता भवन में आयोजित किये इस षिविर में 165 से अधिक संविदा श्रमिकों ने हिस्सा लिया । श्रमिक जागरूकता षिविर में संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस.के.खरे ने श्रमिकों को नववर्ष की शुभकामनायें रखते हुए अपने विचार अभिव्यक्ति के क्रम में इस मौसम की बिमारियों पर उपस्थित श्रमिकों का ध्यान आकर्षित कराते हुए उनसे बचने के उपायों पर मार्ग दर्षन किया । शिविर में विशेष आमंत्रण पर उपस्थित डॉ0 दीपक ने खेल के माध्यम से श्रमिकों को अच्छे स्वास्थ्य के टीप्स देते हुए कहा कि यदि आप स्वस्थ्य है तभी अपनी सेवाएं और अपना श्रम उद्योगों के विकास में अथवा परिवार के परवरिष में दे सकते हैं । । अच्छे स्वास्थय के लिए चिकित्सा टिप्स देते हुए डा0 वर्तिका ने सभी प्रकार की व्यसन जैसे षराब, सिगरेट, तम्बाकु से पूरी तरह परहेज करने की सलाह रखी । महिला श्रमिक एवं पुरूष श्रमिक में भेद न किये जाने का परामर्ष रखते हुए डा0 कुलश्रेष्ठ ने महिलाओं से बड़े आत्मीय ढंग कहा कि महिलाओ का पुरूषों से दायित्व अधिक है । इस नाते महिलाओं को अपने परिवार के साथ अपना ध्यान खुद ही रखना होगा तभी आप अपने दायित्वों को निभा सकेगी । इस मौके पर क्वीज इत्यादि की कई प्रतियोगिताएं आयोजन समिति द्वारा करायी गयी तथा विजेताओं में पुरस्कार वितरण किया गया । इस मौके पर विचार अभिव्यक्ति में वनिता समाज की कई पदाधिकारियों ने भी अपने विचारों से उपस्थित संविदा श्रमिकों को लाभान्वित किया तथा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने को उत्साहित किया । इस मौके पर महिला एवं पुरूष श्रमिकों के मनोरंजन के लिए गीत गवनई के कार्यक्रम भी स्थानीय स्तर पर कराये गये जिसमे सहभागी श्रमिकों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को रोचक बनाया । जिसका उपस्थितों ने आनंद उठाया । बड़े स्तर पर सहभोज के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal