राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन शाखा औड़ी के गठन की प्रक्रिया शुरू

अनपरा सोनभद्र।राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन शाखा औड़ी मोड़ के गठन की प्रक्रिया में आज दिनांक 03/01/2020 दिन शुक्रवार को दोपहर दो बजे

सुभाष आटो मोबाइल औड़ी मोड़ पर संपन्न हुई।वैठक औड़ी मोड़ ब्यापार मंडल के कार्यक्षेत्र कुसुम पेट्रोल पंप से काशी मोड़,औड़ी मोड़,अनपरा सापिंग सेंटर ,एम जी आर पुल अनपरा मोड़ के सैकड़ों सम्मानित ब्यापारी भाइयों ने अपनी मौजूदगी दर्ज किया। वैठक में निर्णय लिया गया कि 0 5/01/2020 तक सभी व्यापारी बंधु संगठन की सदस्यता ग्रहण कर लें ,और दिनांक 06/01/2020 को पुनः उक्त स्थान पर दोपहर ग्यारह बजे से चुनाव /मनोनयन की प्रक्रिया से औड़ी मोड़ के गठन की प्रक्रिया को मुर्तरुप दिया जाएगा।

संभावित अध्यक्ष पद के लिये 2 नाम आये
——————————————————
रवि जीत सिंघ कंग और
विजय ठाकुर

संभावित कोषाध्यक्ष पद के लिये 4 लोग
—————————————————

कृष्णा कुमार चौरसिया
रतन गुप्ता
मुकेश गोयल
राजेश गुप्ता

संभावित महामंत्री पद के लिये 2 नाम आय
——————————————————–
शशिचन्द्र यादव (राकेश )
मथिलेश ठाकुर
नाम आये ,जिसमे और भी नाम आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।
बैठक की अगली कार्यवाही 6 जनवरी 2020 समय 11 बजे सुबह सुनिश्चित की गई है ।और गठन भी किया जाएगा ।
आज के मुख्य अतिथि के रूप में
राष्ट्रीय जन उधोग ब्यापार संगठन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष गोपाल गुप्ता , जिला महामंत्री मृत्युंजय केशरी मिथिलेश सिंह,डॉ मकसूदन सिंह ,बबलू यादव ,अनपरा व्यापार मंडल अध्यक्ष नितेश ,एवम सम्मानित व्यापारी बन्धु लोग मौजूद रहे ।

Translate »