पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा स्थित हनुमान मन्दिर के सामने 11 हजार की लाइन टूटी पोल के साहारे चल रही है ग्रामीणों के शिकायत के बाउजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के कान पर जू तक नही रेंग रही है ग्रामीण श्यामानन्द,धर्मेंद्र केशरी,बिजय केशरी,डॉ. महेंद्र,श्याम चरण तिवारी,श्याम जी केशरी,सुरेश केशरी का कहना है

कि बिजली विभाग किसी बड़े दुर्धटना का इन्तेजार कर रही है हम लोगो के बार बार शिकायत करने पर बिजली विभाग के आला अधिकारी नही चेत रहे है कहा कि अगर कोई भी दुर्धटना होती है पोल टूटने से तो पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द पोल मरम्मत अथवा बदले जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal