प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-शॉर्ट सर्किट से मैकेनिक की दुकान में लगी आग हजारों का सामान स्वाहा। जानकारी के अनुसार हडिया क्षेत्र के ग्राम सभा कुराकाठ निवासी दीनानाथ गुप्ता पुत्र मेवा लाल गुप्ता की लाला बाजार के पास मकनपुर में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के रिपेयरिंग की दुकान है ।दीनानाथ गुप्ता टीवी मैकेनिक है ।

गुरुवार की शाम को दीनानाथ गुप्ता दुकान बंद करके अपने घर पर खाना खाने चले गए वह घर पहुंचे ही थे की उनको सूचना मिली उनके दुकान के कमरे से धुआं निकल रहा हैं आग लग गई है ।दुकानदार भागता हुआ मौके पर पहुंचे पता चला शॉर्ट सर्किट से लग गई है। वहीं पड़ोसियों ने किसी तरह से आग को बुझाया।दुकानदार के अनुसार दुकान में रखे हुए लगभग एक दर्जन टीवी एलईडी सहित रखे हुए सामान 15 सौ रुपए नगद सहित लगभग ₹50000 का सारा सामान जल गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal