सोनभद्र -(नवीन चंद्र)-के एकमात्र विगत सत्र का राज्य स्तरीय चयनित *उत्कृष्ट विद्यालय प्राथमिक विद्यालय दुरावलखुर्द घोरावल* के सहायक अध्यापक कमलेश कुमार गुप्त को सामुदायिक सहयोग द्वारा विद्यालय के उत्कृष्टता प्राप्त करने एवं नवाचार हेतु आगामी 5 जनवरी को *मंथन-एक नूतन प्रयास* के
तत्वावधान में आयोजित *नवोन्मेष* राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सम्मेलन में भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री *डॉ संजीव वालियान एवं संस्थापक सदस्य संजय वत्स* द्वारा सम्मानित किए जाने का ईमेल प्राप्त हुआ है।इस कार्य के लिए इन्हें पिछले वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु भी जनपद स्तर से नामित किया गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal