एनटीपीसी सिंगरौली भीषण ठंड से बचाव के लिए जरूरत मदों को कंबल भेंट किया ।

शक्तिनगर ;सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत नव वर्ष में भीषण षीतलहरी से बचाव के लिए बचाव के लिए जरूरत मंदों में बड़े स्तर पर कबंलों का वितरण किया गया है । इस क्रम में मा0 विधायक हरि राम चेरो जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्षन में आज जमषीला ग्राम पंचायत में जरूरंत मदों को कंबल ओढा कर कार्यक्रम को मूर्तरूप प्रदान किया । इस मौके पर अपने संक्षिप्त संबोधन में विधायक जी ने एनटीपीसी सिगरौली विद्युत गृह के द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित बालिका सषक्तिकरण एवं कंबल वितरण जैसी जन कल्याणकारी कार्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सर्व जन सुखाय कार्यो की मुक्त कंठ से प्रषंसा किया। ग्राम प्रधान शान्ति ने भी विधायक एवं एनटीपीसी अधिकारियों का स्वागत करते हुए अपनी पंचायत क्षेत्र में निवासरत ऐसे तबके जिसे वास्तव में कंबल की आवष्यकता इस मौसम में किसी बड़े मकान से ज्यादा महत्व की है जो वास्तव में बडा ही पूण्य कार्य के साथ उदाहरण योग्य कार्य है । सिंगरौली विद्युत गृह के मानव संसाधन-सीएसआर अनुभाग द्वारा कंबल वितरण कार्य को बहुत नेक कार्य बताया तथा इसके प्रति आभार जताया विदित रहे कि इस कार्यक्रम से लगभग 3000 लोगों को ठंडी से राहत मिलेगी । इस कार्यक्रम का स्वयं उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधन महादेव चन्द्र माझी ने नेतृत्व किया आपके साथ बतौर संयोजन के लिए आदेष कुमार पाण्डेय, प्रबंधक ;मानव संसाधन तथा सीएसआर अधिकारी मधुसूदन मजूमदार जी कंबल वितरण कार्यक्रम के सहभागी रहे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Translate »