अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 जनवरी। प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण(विनियमन)अधिनियम-2005 के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियमावली-2009 प्रख्यापित की गयी है। उत्तर प्रदेश राज्य में प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण का व्यवसाय करने हेतु अभिकरण संचालकों को उक्त अधिनियम एवं नियमावली के प्राविधानों के अधीन नियंत्रक प्राधिकारी/अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, उ0प्र0 से अनुज्ञा पत्र प्राप्त किया जाना आवश्यक है, जिसे प्राप्त किये बिना प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण का संचालन करना उक्त अधिनियम का उल्लंघन है।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अवैध प्राइवेट सुरक्षा अभिकरणों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में जनपद गाजियाबाद में संचालित प्राइवेट सुरक्षा एजेन्सियों की जांच की जा रही है। अभी तक जनपद गाजियाबाद में 35 प्राइवेट सुरक्षा एजेन्सियों की जांच की गयी, जिनमें से 19 प्राइवेट सुरक्षा एजेन्सियों के पास एजेन्सी संचालित किये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत ‘‘पसारा’’ लाइसेंस पाया गया। 05 प्राइवेट सुरक्षा एजेन्सियों के पास ‘‘पसारा’’ लाइसेंस नहीं पाया गया, जिसके सम्बन्ध में उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 पंजीकृत करा दी गयी है। शेष 11 प्राइवेट सुरक्षा एजेन्सियों को प्रपत्र प्रस्तुत किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश के समस्त जनपदों में अभियान चलाकर अवैध संचालित प्राइवेट सुरक्षा अभिकरणों पर अंकुश लगाये जाने हेतु उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
निम्नलिखित प्राइवेट सुरक्षा एजेन्सियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 पंजीकृत करायी गयी हैः-
ऽ राजनगर एक्सटेंशन, थाना सिहानीगेट क्षेत्रान्तर्गत क्लसिक रेजीडेन्सी सोसायटी में त्व्ल्।स् ैम्ब्न्त्प्ज्ल् ैम्त्टप्ब्म् के नाम से संचालित एजेन्सी के मालिक संदीप शर्मा के विरूद्ध थाना सिहानीगेट पर मु0अ0सं0 1676/2019 धारा 420 भादवि व प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण(विनियमन) अधिनियम 2005 की धारा 20 पंजीकृत कराया गया।
ऽ क्रासिंग रिपब्लिक, थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत पंचशील सोसायटी में च्त्व्डप्ैम् ड।छ च्व्ॅम्त् ैम्ब्न्त्प्ज्ल् ैम्त्टप्ब्म् के नाम से संचालित एजेन्सी के मालिक नवीन कुमार के विरूद्ध थाना विजयनगर पर मु0अ0सं0 1214/2019 धारा 420 भादवि व प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण(विनियमन)अधिनियम 2005 की धारा 20 पंजीकृत कराया गया।
ऽ क्रासिंग रिपब्लिक, थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत सुपरटेक सोसायटी में के नाम से संचालित एजेन्सी के मालिक समीर सिंह के विरूद्ध थाना विजयनगर पर मु0अ0सं0 1227/2019 धारा 420 भादवि व प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण(विनियमन) अधिनियम 2005 की धारा 20 पंजीकृत कराया गया।
ऽ क्रासिंग रिपब्लिक, थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत दिव्यांश फैवियो सोसायटी में नाम से संचालित एजेन्सी के मालिक उमाकान्त दुबे के विरूद्ध थाना विजयनगर पर मु0अ0सं0 1240/2019 धारा 420 भादवि व प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण(विनियमन)अधिनियम 2005 की धारा 20 पंजीकृत कराया गया।
ऽ क्रासिंग रिपब्लिक, थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत गार्डनिया स्क्वायर माॅल व अपार्टमेन्ट सोसायटी में बालाजी सिक्योरिटी सर्विस के नाम से संचालित एजेन्सी के मालिक प्रदीप यादव के विरूद्ध थाना विजयनगर पर मु0अ0सं0 1249/2019 धारा 420 भादवि व प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण(विनियमन)अधिनियम 2005 की धारा 20 पंजीकृत कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal