सोनभद्र।क्षेत्राय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उ.म.रे. इलाहाबाद के सदस्य तथा उच्च तकनीकी शिक्षा एवं विकास समिति अध्यक्ष श्री एस.के. गौतम ने कल रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड चेयरमैन श्री विनोद कुमार यादव को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की कैबिनेट समिति द्वारा एक वर्ष का सेवा विस्तार दिये जाने एवं नववर्ष 2020 की शुभकामनाऐं एवं बधाई रेल भवन, नई दिल्ली में मिलकर पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रेषित की।
ज्ञात हो रेलवे बोर्ड के चेयरमैन 31 दिसम्बर 2019 को सेवानिवृत हुए थे तथा उन्होंने एक जनवरी 2020 को सेवा विस्तार के बाद पुनः नया पदभार चेयरमैन, रेलवे बोर्ड ग्रहण किया है। श्री गौतम ने उनसे अनुरोध किया कि गत वर्ष जिस तरह आपने मेरे अनुरोध पर रेलवे की विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति की है ,उसी तरह इस वर्ष भी प्राथमिकता के आधर पर चोपन-सिंगरौली-कटनी रेल लाईन का दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण तथा सिंगरौली एवं शक्ति नगर रेलवे स्टेशनों का उच्चीकरण एवं विकास प्राथमिकता केआधार पर कराये जाने का भी अनुरोध किया।