*कड़ाके की ठंड में गरीबों,असहायों को किया गया350कम्बल वितरण।*

गुरमा,सोनभद्र।चोपन विकास खण्ड के पटवध ग्राम पंचायत नारायणडीह बस्ती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम्युनिस्ट नेता आर के शर्मा के परिवार द्वारा कई टोले,मजरों के गरीब , विधवा,वृद्ध ,विकलांग और असहयाओं को कंपकपाती ठंड को देखते हुए 350 कम्बल बांटे गये। चोपन की क्षेत्र पंचायत सदस्या व उनके समाजसेवी पति संतोष शर्मा ने कहा आज यह कम्बल वितरण का कार्यक्रम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया जो विगत कई वर्ष से किया जा रहा है।लोग अपने बच्चो को पढ़ाना लिखाना सिखाएं और आगे

बढ़े भविष्य में किसी के उपर मोहताज न रहे ऐसे ही सोच के तहत इस तरह का आयोजन किया जाता है।इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का सरकारी सहयोग हमारे परिवार की तरफ से नहीं लेकर बल्कि माता,पिता की प्रेरणा से स्वयं की श्रम पूंजी से बचत करके किया जाता है और आगे भी लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जायेगा।लोग शिक्षित हो आगे बढ़े यही मेरा उद्देश है।कम्बल वितरण मे आस पास कई टोले व गांव के लोगो को चिंहित कर जो वास्तविक रुप से असहाय व गरीब हैं उन्ही को कम्बल वितरित किया गया ।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी जी, विमल जलान जी, विनोद पांडेय जी, अजय श्रीवास्तव जी,अमरजीत यादव जी(अध्यापक)सन्तोष

दूबे(अध्यापक)ओमप्रकाश गुप्ता,नीरज सिंह,बी पी गौतम, कमला प्रसाद, मुन्ना राम , अमरनाथ सूर्य,प्रेमचंद्र गुप्ता , हृदया नारायण,बुद्धि राम, दिनेश्वर बर्मा,नार सिंह कुशवाहा,एडवोकेट अशोक कुमार कन्नौजिया,राकेश शरण मिश्र,छात्र नेता मुकेश जायसवाल,सुरज कुमार,मेवा लाल शर्मा व शांती देवी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Translate »