एनसीएल निगाही की सृष्टि महिला मण्डल, और अमलोरी की सुरभि महिला मंडल ने रविवार को निगाही स्टेडियम में संयुक्त रूप से ‘आनंद मेला -वेलकम (WELCOME) – 2020’ का भव्य आयोजन किया
मेले का उद्घाटन कृति महिला मण्डल एन.सी.एल. सिंगरौली की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पांडे एवं श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं।
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रभात कुमार सिन्हा, सिंगरौली जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री केवीएस चौधरी, एनसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री गुणाधर पांडे और निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर सहित वरिष्ठ अधिकारी मेले में पंहुचे तथा सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किये ।
मेले का खास आकर्षण चाँदनी चौक टू चाईना टाउन, गेम जोन, राजस्थानी मिठाईयां, दिल्ली की पराठे वाली गली तथा चेन्नई एक्सप्रेस रहें ,जिनमें लोगों ने विशेष रूचि दिखाई। मेले में दक्षिण भारतीय व्यंजनों को बेहद पसंद किया गया l साथ ही छत्तीसगढ़ से आयी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर मेले को और जीवंत बना दिया l एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों के अधिकारियों-कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने सपरिवार मेले का लुत्फ उठाया।
मेले में आए आगुन्तकों के लिए लकी ड्रॉ की भी व्यवस्था थी, जिसमें विभिन्न तरह के गिफ्ट आइटम शामिल थे। खरीदारों को लकी ड्रॉ के कूपन पहले से उपलब्ध करा दिए गए थे। लकी ड्रॉ के विजेताओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
गौरतलब है कि इस मेले के आयोजन के दौरान खान-पान एवं अन्य सामानों की हुई बिक्री से जुटाए गए पैसों का उपयोग दोनों महिला समितियों द्वारा भविष्य में जरूरतमंद लोगों के कल्याण हेतु किया जाएगा।