
सोनभद्र।नेहरु युवा केंद्र सोनभद्र द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता लोहरा सुकृत मे संपन्न,।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अनिल मौर्य विधायक घोरावल के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।वालीवाल,कवडडी, 100 मी 200मी 400मी दौड़ के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया वालीबाल मे आठ टीमो ने प्रतिभाग की कवडडी मे6 टीमो ने प्रतिभाग की वालीबाल का फाइनल एलाही व वघोर के बीच मे खेला गया जिसमे एलाही ने सिधे सेटो मे विजेता हुई बघोर उपविजेता ।कवडडी का फाइनल मैच करकी व गौरही के बीच खेला गया जिसमे करकी विजेता गौरही उपविजेता ।100मी दौड़ मे मनीष विंद प्रथम फ़िरोज दुतिय अनिल तृतीय 200 मी अनिल प्रथम रितेश द्वितीय राकेश तृतीय 400 मी दौड मे श्रीपत प्रथम मनीष बिन्द द्वितीय किशन तृतीय रेफरी की भुमिका राकेश सिंह व आकाश गिरि ने किया ।समापन आशीष सिह चौकी इंचार्ज सुकृत के द्वारा किया गया सभी विजेता व उपविजेता व प्रथम दुतीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया ।कार्यकम सयोजक मनोज जायसवाल एडवोकेट ने अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया ।इस कार्यक्रम से मुख्य रुप सियाराम सिंह प्रबंधक रामप्रवेश पुर्व प्रधान संचालन श्याम उमर N Y B रॉबर्टस्गँज ने किया प्रियंका सिंह N Y B रॉबर्टस्गँज मुर्सिद मनीष विनोद जयसवाल भूपेंदर रितेश विवेक आदि लोग रहे।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक श्याम उमर ने किया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal