
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) पत्रकारिता धर्म का निष्पक्ष निर्वहन के साथ सामाजिक कार्यो में बढ़ कर हिस्सा लेने वाले प्रेस क्लब बीजपुर के पत्रकार व अध्यक्ष विनोद गुप्त, कोषाध्यक्ष रामजियावन गुप्ता को शनिवार की शायं सोनभद्र स्थित विवेकानंद प्रेक्षा गृह में मुंबई से पधारे फ़िल्म इंस्ट्रीज के निर्माता निर्देश और लेखक इकबाल दुर्रानी ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन सोनभद्र की प्रख्यात कवियत्री एवम गीतकार रचना तिवारी के पुस्तक बिमोचन ” जिंदा खत ” के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थिति बिभिन्न जनपदों की नाम चीन हस्थितियो में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी , तीर्थराज , नगर पंचायत अध्यक्ष पिपरी दिग्विजय सिंह , समाज सेवी अशोक पाठक,अरबिंद मिश्रा, कैलाश चंद जैन , तथा मान्यता प्राप्त व मीडिया

फोरम ऑफ इंडिया के कार्य करी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विबेदी सहित तमाम लोग उपस्थिति रहे। प्रेस क्लब के दोनों पत्रकारो को यह सम्मान पिछले दिनों चलाये गए बिद्यालय स्वच्छतामहाभियांन को लेकर किया गया है। फ़िल्म जगत के फ़िल्म निर्माता निर्देश और प्रख्यात लेखक इकबाल दुर्रानी जी के हाथों सम्मानित होने पर क्लब के सदस्यों में खुशी है और लोगों ने इसके लिए आयोजन समिति को बधाई दी है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal