
दो दिवसीय बनारस दौरे से जाते-जाते सीएम योगी अधिकारियों को दे गए निर्देश
वाराणसी। विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब काल भैरव कॉरिडोर की तैयारी में यूपी सरकार ने पहल की है। इसके तहत बाबा काल भैरव मंदिर को भी खुला-खुला स्वरूप मिलेगा। मंदिर तक चार पहिया वाहन आसानी से जा सकेंगे। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काल भैरव मंदिर विस्तार का प्लान बनाने का निर्देश दिया है।
वाराणसी में विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही सीएम काल भैरव मंदिर के विस्तारीकरण को प्रारंभिक मंजूरी दे चुके हैं। शुरुआती योजना में मंदिर के आसपास के दर्जनभर पुराने भवनों को खरीदा जाएगा ताकि रास्ता चौड़ा किया जा सके। माला-फूल और प्रसाद की दुकानें व्यवस्थित की जा सकें। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्लान तैयार कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल महीने में पीएम नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में दर्शन किया था। बाबा का आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद ही वह नामांकन के लिए गए थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal