प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी घूरपुर वा स्वाट टीम प्रभारी प्रयागराज बैंक व संदिग्ध व्यक्तियों की घूरपुर थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि कर्मा जाने वाली नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में देसी बम के साथ खड़ा हुआ है।

घूरपुर प्रभारी व उप निरीक्षक अरुण कुमार राय क्राइम ब्रांच टीम के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे पुलिस की गाड़ी देख कर अभियुक्त भागने लगा पुलिस हल्का बल प्रयोग कर के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी में अभियुक्त के पास 12 देसी बम व पुलिस की वर्दी व बेल्ट बरामद हुआ अभियुक्त जीशान जाकिर उम्र 24 साल पुत्र जाकिर हुसैन निवासी चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज बताया

अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर अवैध कार्य करने वह धमकी देने के संबंध में कई थानों में अभियोग पंजीकृत है इसके आधार पर घूरपुर थाना मैं मुकदमा संख्या 671/19 धारा 45exp (s)act 672/19 धारा 171 419 420 के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal