प्रयागराज-लवकुश शर्मा
◆मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए ऋण स्वीकृति कैम्प का किया गया आयोजन।
◆समूह के सदस्यों को ऋण आजीविका संवर्धन में मिलेगी सहायता-मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज
प्रयागराज-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को अग्रणी जिला बैंक- बैंक आफ बड़ौदा द्वारा विकास खण्ड बहरिया के कमलानगर में ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। क्रेडिट कैम्प में कुल 101 स्वयं सहायता समूहों के 5.05 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि समूह को इस ऋण से सदस्यों द्वारा आजीविका संवर्धन में मदद मिलेगी व सदस्यों का आत्मसम्मान भी बढ़ेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक आफ बड़ौदा को इतने बड़े स्तर पर समूहों को ऋण प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ समूह की महिलाओं को प्रेरणा देते हुए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया और यह भरोसा भी दिलाया कि भविष्य में भी हर स्तर पर हर सम्भव मदद की जायेगी।
ऋण वितरण कैम्प में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) श्री अजीत सिंह, उप सहायक प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा श्री दिवाकर, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री ओ0एन0 सिंह, जिला मिशन प्रबंधक एवं एन0आर0एल0एम0 स्टाफ आदि उपस्थित थे।