प्रयागराज -लवकुश शर्मा
जिलाधिकारी ने निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को त्वरित राहत प्रदान करने के दिए निर्देश।
निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को तत्काल राहत प्रदान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता-जिलाधिकारी, प्रयागराज
प्रयागराज-जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने जनपद में ठण्डी (शीतलहर) के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षक/लेखपाल/ग्राम सचिव को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को त्वरित राहत प्रदान करें। जनपद में रैनबसेरा का संचालन शुरू कर दिया गया है, जो भी व्यक्ति खुले स्थान या सड़क के किनारे सोता हुआ पाया जाता है, तो उसे तत्काल रैन बसेरों में पहंुचाया जायें।
यदि जनपद में किसी भी व्यक्ति की ठण्ड लगने के कारण मृत्यु होगी, तो इसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक/लेखपाल की होगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेटो को रात्रि में गश्त करने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों को तत्काल राहत प्रदान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित अधिकारीगण रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करायें।