वैज्ञानिक एवं आधुनिक तकनीक के बारे में और अधिक जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण कोर्स चलाने के निर्देश दिये गये:डीजीपी


लखनऊ 28 दिसंबर। ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशानुसार मा0 न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किये जाने हेतु टी0ओ0टी0 (ट्रेनिंग आफ ट्रेनर) कोर्स वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशन में प्रशिक्षण विद्यालय सुरक्षा विभाग, लखनऊ में कराया गया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मा0 न्यायालय की सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुए मा0 न्यायालय सुरक्षा में लगे अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को आज के बदले परिवेश में वैज्ञानिक एवं आधुनिक तकनीक के बारे में और अधिक जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण कोर्स चलाने के निर्देश दिये गये।
टी0ओ0टी0 (ट्रेनिंग आफ ट्रेनर कोर्स) का प्रारम्भ दिनांक 26-12-2019 से 28-12-2019 तक आयोजित किया गया। टी0ओ0टी0 कोर्स में जनपद गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, शामली, आगरा, मीरजापुर, रामपुर, चंदौली, बुलन्दशहर, प्रतापगढ़, ललितपुर, फिरोजाबाद, शाहजहाॅपुर, पीलीभीत, मेरठ, सीतापुर, सम्भल, कौशाम्बी, मऊ, लखीमपुर, कानपुर देहात, बिजनौर, जौनपुर, सुलतानपुर, अयोध्या, गोण्डा, अलीगढ़, बाराबंकी, मथुरा, हरदोई, कासगंज, एटा, हाथरस, आजमगढ़, औरैया, बहराइच, कुशीनगर, अमरोहा, वाराणसी, महराजगंज, कन्नौज, अम्बेडकरनगर, सोनभद्र, मुरादाबाद, बरेली, बलिया, चित्रकूट, उन्नाव, गाजियाबाद, महोबा, इटावा, बस्ती, बदायूॅ, कानपुरनगर, जालौन, सहारनपुर, भदोही, रायबरेली, संतकबीरनगर, बांदा, मैनपुरी, फतेहगढ़, हापुड़, श्रावस्ती, गोरखपुर, बलरामपुर, गौतमबुद्धनगर व प्रयागराज से 69 निरीक्षक व उपनिरीक्षकगण सम्मिलित हुए।

उक्त प्रशिक्षण कोर्स में सुरक्षा के मूल सिद्धान्त, सुरक्षा के महत्व, सुरक्षा हेतु भवन, वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग के तरीके/नवीन तकनीक के बारे में विभिन्न पहलुओं के साथ पुलिस एवं मानव व्यवहार के संबंध में जानकारी दी गयी।
कोर्स में सम्मिलित निरीक्षक/उपनिरीक्षकगण प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरंात अपने-अपने जनपदों में मा0 न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को विभिन्न विभागों की मदद से मा0 न्यायालय सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे।

Translate »