लैंको द्वारा कम्बल वितरण कर जनपद में असहायों को भीषण ठंड राहत देने का पुनीत कार्य किया

अनपरा सोनभद्र।लैंको द्वारा कम्बल वितरण कर जनपद में असहायों को भीषण ठंड राहत देने का पुनीत कार्य किया।लैंको प्रबन्धन द्वारा कम्बल वितरण कर जनपद में भीषण ठंड को देखते हुए लैंको अनपरा द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत कुल 900 कम्बल का वितरण असहाय व निक्तजनों के बीच किया गया। इस अवसर पर लैंको अनपरा के वरिष्ठ उप-महाप्रबन्धक, मा0सं0, एस0के0 द्विवेदी ने बताया कि औड़ी ग्रामसभा में 152, पिपरी-सोनवानी में 148, बेलवादह में 100, अनपरा में 100 तथा कुलडोमरी जिला पंचायत के पाटी ग्रामसभा में 345 कम्बल का वितरण सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य बालकेश्वर सिंह की उपस्थिति में उनके द्वारा चयनित लोगों के बीच किया गया, इसके अलावा महामना मालवीय छात्रावास के 55 विद्यार्थियों के बीच भी कम्बल का वितरण भी किया गया है।

उन्होनें कहा कि लैंको अनपरा पावर लि0 लोगों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए हर समय तत्पर रहता है तथा आगे भी विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन करती रहेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बालकेवर सिंह व सम्बन्धित ग्राम प्रधानों ने लैंको द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत किये जा रहे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन लैको अनपरा के अभिषेक कुमार द्वारा किया गया।

Translate »