राज्य वित्त व चौदहवाँ वित्त के 28 गांव के खाते बन्द प्रधान परेशान

हैण्ड पम्प रिपेयरिंग का भुगतान न होने से ज्यादातर हैण्ड पम्प खराब ग्रामीण पी रहे दुसित पानीपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर विकास खण्ड के 28 गांव में राज वित्त व चौदहवाँ वित्त का भुगतान न होने से विकास खण्ड क्षेत्र के ज्यादातर गांव के ग्रामीण दुसित पानी पीने को विवश है।सूत्र बताते है कि ग्राम पंचायत का खाता बन्द होने से ग्राम प्रधान कोई भी विकास कार्य नही करा पा रहे है ग्राम प्रधान का कहना है कि हम लोग विकास कोई विकास कार्य नहीं करा पा रहे है जिससे ग्राम पंचायतों के मजदूर भुखमरी के कगार पर है उनका कहना है मजदूर दूसरे गांव में पलायन कर रहे है हम लोग कार्य योजना बना कर ब्लाक कार्यालय पर दे रहे है लेकिन अधिकारी डोंगल लगने की बाद बता अपना पल्ला झाड़ ले रहे है यही सूत्र बताते है कि चौदहवाँ वित्त व राज्य वित्त के खाते बन्द कर ग्राम पंचायतों में बनने वाले हैण्ड पम्प जो नही बन पा रहे है जिस कारण उक्त गांव के ग्रामीण गन्दा पानी पीने को विवश है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान किरविल,कुशमाहा,गड़िया,डडीहरा,पड़री, बलियरी,बभनडीहा,मधुबन,फरीपान,अहीरबुढ़वा,सागोबॉन्ध,सुपाचुओं,लौबन्ध,खैराही,शिशवा,नधिरा, देवरी,काचन,लीलासिकला,नौडीहा,चांगा, जामपानी,रासपहरि,परनी,कुंडाडीह,म्योरपुर, कुदरी,जमशीला गावो की बन्द किये गए राज्य वित्त,चौदहवाँ वित्त खाता चालू किये जाने की मांग की है।वही इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने बताया कि पहले चेक से भुगतान होता था लेकिन अब डोंगल डिस्टम हो गया है ग्राम पंचायतों द्वारा कागजी कार्यवाही नही हुआ होगा इस कारण भुगतान में दिक्कत आ रही होगी उन्होंने कहा कि किसी ग्राम पंचायत का राज्य वित्त चौदहवाँ वित्त का खाता बन्द नही है।

Translate »