
शाहगंज-सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव) कस्बा चौकी में गुरुवार को सीओ एवं एसडीएम घोरावल की अध्यक्षता में नागरिकता कानून विधेयक के संदर्भ में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आए सभी लोगो से सीओ ने कहा कि सभी के सुझबुझ कारण आप सभी लोगों ने आपसी भाई चारा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखा इसके लिए बैठक में आए सभी लोगों का धन्यवाद दिया।

एस्एस्ओ भुनेश्वर पांडेय ने बताया कि नागरिकता कानून विधेयक क्या है इसकी जानकारी के लिये उपस्थित सभी लोगों को एक पर्ची भी वितरित किया जा रहा है और कहा की इसे पढ़े और आस-पास के लोगों को भी पढ़ाएं ताकि इस बिल की जानकारी समाज के हर लोगों को हो जाए और लोग अफवाहों से बचें। इस बैठक में चौकी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, रसूल खान, ईरशान खान, सच्चे खान,राजु हुसैन सहित अन्य गणमान्यजन आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal