पुलिस ने मुस्लिम बाहुल्य कस्बो और गावो में चलाया जागरूकता अभियान

नागरिकता संसोधन बिल से किसी को भी कोई नुकसान नही थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा सहित काचन गांव में गुरुवार को पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता संसोधन बिल जो पास किया है यह कानून नागरिकता देने के लिये है न कि किसी नागरिकता छीनने के लिये है।

उन्होंने बताया कि भारत के अल्पसंख्यकों विशेष कर मुसलमानो को CAA कानून से कोई अहित नही है कहा कि किसी के भहकावे में ज जाए यह कानून भारत की किसी धर्म के लोग हिन्दू,मुसलमान,सिख ईसाइ किसी को कोई नुकशान नही करेगा ग्रामीणों से अपील किया कि कोई भी अराजकता अगर फैलता है तो तुंरत पुलिस को सूचना दे

अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी उन्होंने कहा हर ब्यक्ति को इस कानून के बारे में जानकारी लेनी चाहिए बताया की जो भारतीय किसी दूसरे देश मे जाकर बस गए थे और अपना धर्म परिवर्तन कर लिए थे इस कानून से सिर्फ उन्हें लाभ मिलेगा न कि भारत मे जो है उन्हें कहा कि सरकार के इस फैसले का आप सम्मान करें पुलिस अराजक तथ्यों पर कड़ी नजर रखे हुए है अराजकता फैलाने वालों को नही बक्सा जाएगा।

इस दौरान म्योरपुर मस्जिद में मौलाना आशिक अली,पूर्व ग्राम प्रधान सरफुद्दीन

सिद्धिक्की,इरसाद(नेगी)जहाँगीर,राजन,ग्राम प्रधान काचन मु.खुदुश,जाकिर,मुमताज,सबीर,इम्तियाज सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »