छत्तीसगढ़ रायपुर से राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट

रायपुर।नगरीय निकाय चुनाव 2019 में कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 35 रिस्दा से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद उम्मीदवार हितानंद अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मो. रसीद जमाल सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार गोपीराम साहू व तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा ऐतिहासिक और संभवत: पूरे प्रदेश में एक बड़ी जीत हासिल की है। इस वार्ड में कुल 4000 मतदाताओं में से 2494 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया जो कुल मतदान का 62.35 प्रतिशत दर्ज हुआ है। आज 24 दिसंबर को हुई मतगणना में हितानंद अग्रवाल ने अकेले ही 2118 वोट प्राप्त किए जो चुनाव लड़ रहे अन्य सभी दलों के विजयी अभ्यर्थियों से काफी अधिक और ऐतिहासिक जीत का परिचायक है। आज तक के पार्षद चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को इतने रिकार्ड मत प्राप्त नहीं हुए हैं। इस ऐतिहासिक जीत के लिए हितानंद अग्रवाल ने वार्ड के तमाम मतदाताओं, पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह जीत उन्हें समर्पित की है। हितानंद ने कहा है कि इस ऐतिहासिक जीत के रचनाकार व सूत्रधार वार्डवासियों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह कभी भी खाली नहीं जाएगा। हितानंद अग्रवाल को इस ऐतिहासिक जीत पर उनके तमाम शुभचिंतकों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal