सोनभद्र।आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर चर्चा हेतु भाजपा जिला कार्यालय रावर्ट्सगंज पर एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे काशी क्षेत्र के महामंत्री अमरनाथ यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि अमरनाथ यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने पुष्प अर्पित कर किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने किया।
संगोष्ठि को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रिय महामंत्री अमरनाथ यादव ने कहा की यह देश आज ही नही हजारों वर्षो से षड्यंत्र का शिकार रहा 2014 से 5 वर्षो के कार्यकाल देश के यशष्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर वर्गो के लिए काम किया हम वोट बैंक कि नही देश बनाने कि राजनिति करते है मोदी सरकार देश के लोगो की आकांक्षाओ को पूरा करने व देश कि 70 सालों से लटकी हुई समस्याओं से चार-चार हाथ करने के लिए आई है नागरिकता संशोधन बिल 2019 ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने वाला यह बिल पाकिस्तान,बांग्लादेश,अफगानिस्तान के पिडि़त अल्पसंख्यको को नागरिकता को देने के लिए है भारत के अल्पसंख्यको की नागरिकता छिनने के लिए नही है कांग्रेस व उनके सहयोगी दल वोट बैंक एवं तुष्टिकरण से प्रेरित होकर जिस तरह अल्पसंख्यक समुदाय के बिच भ्रांति फैलाकर उनको भड़काने व गुमराह करने का काम कर रहें है यह अत्यंत चिंता जनक व निंदनिय हैआने वाले समय मे देश की 130 करोड़ जनता कांग्रेस व उनके सहयोगी दलो को और भी कड़ा संदेश देकर सबक सिखायेगी नागरिक संशोधन 2019 पाकिस्तान,बांग्लादेश,एवं अफगानिस्तान धार्मिक उम्पीड़न के शिकार के असंख्य शरणार्थियों के जीवन में आशा की एक नई किरण लेकर आया है धर्म के आधार पर भारत विभाजन का दंश झेल रहे परिवारो को इससे नया जीवन मिलेगा उत्पीड़ीत वयस्क एवं निराश्रितो को गले लगाकर बसुधैव कुटुंबकम की प्राचीन परंम्परा के अनुरुप यह निर्णय निश्चित ही एक गौरव पूर्ण भारत की परिकल्पना को चरितार्थ करता है इसस निर्णय से हर भारतीय का मष्तक उंचा हुआ है ।
संगोष्ठि की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून संसद में एक एक प्रश्न का जवाब देकर लागू किया गया उसके बाद देश का माहौल विपक्षी खराब करने का काम कर रहें है इसी तरह राफेल मुद््दे मे भी दुष्प्रचार करने का काम पूरे देश मे किया गया था प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी व गृहमंत्री अमित शाह जी सभी देशवासियो को इस विधेयक के बारे मे बता रहे है कि कियी भारतीय नागरिक को इस विधेयक से डरने कि जरुरत नही है लेकिन विपक्षी दल संगठित होकर इसे मुस्लिम विरोधी बताने का काम कर रहे है इससे इन दलो की वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनिति पुनः बेनकाब हुई है जिस प्रकार से देश के गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्यि अध्यक्ष अमित शाह ने नए भारत को जमीन पर उतारने के अपने राजनैतिक कौशल का प्रदर्शन किया है उसकी देश के कोने-कोने से भुरी भुरी प्रशंसा हो रही है और भारत फिर से पुनः विश्वगुरु बनने कि ओर अग्रसर है
संगोष्ठि को निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल क्षेत्रिय महामंत्री किसान मोर्चा आदि ने भी संम्बोधित किया ।
संगोष्ठि मे मुख्य रुप से प्रानमति देवी ,गंगा सिंह, उदयनाथ मौर्या, इं0 रमेश पटेल, कुसुम शर्मा, विपिन बिहारी गुप्ता, अमरनाथ पटेल, सुनील सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी,सुरेश शुक्ला,शंभूनारायण सिंह,अजय मिश्रा,अनुप तिवारी,सुनील सिंह,सुनील पटेल,महेन्द्रपटेल,राजबहादुर सिंह,धर्मेंद्र शर्मा,राहुल पटेल,अरुण पाण्डेय,सुनील चौबे,विनोद सोनी
महेश्वर खरवार,सुनील कुमार जायसवाल,दीपक दुबे, प्रशांत श्रीवास्तव, संजीव तिवारी,अजित रावत, अशोक मौर्या,विशाल पाण्डेय, दाराशिकोह, शीतला आचार्य, रविंद्र केशरी, विनय श्रीवास्तव, संतोष शुक्ला, नार सिंह पटेल,राजेश मिश्रा, कन्हैया जायसवाल, दयाशंकर पाण्डेय, पप्पू दुबे, रवि चौबे, दिलीप चौबे,उमेश पटेल, राजेश अग्रहरी, ओमप्रकाश दुबे, अरविंद पाण्डेय मंजू गिरि, पुष्पा सिंह,रुबी गुप्ता, अंशू अग्रहरी,बलिराम सोनी,छोटु पटेल, किरन सिंह, अशोक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।