जीवन मंत्र । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से भूमि के प्रति इस पृकार से व्यहार करने से लक्ष्मी नाराज हो जाती है…
कई गर्न्थो के अनुसार
● नख से भूमि को कुदेरना नही चाहिए |
● भूमि पर कभी हाथों या पैरों से आघात नही करना चाहिए |
● अम्बुवाची योग में अर्थात
आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम चरण में
जब पृथ्वी ऋतुमती रहती है , जो पृथ्वी को खोदते है , उन्हें ब्रह्महत्या लगती है और मरने पर चार युगों तक कृमिदंश नरक की प्राप्ति को खोदने से महान पाप लगता है और ऐसा करने वाला दूसरे जन्म में अंगहीन होता है |
● जो कामान्ध व्यक्ति पृथ्वी पर वीर्य गिरता है उसे वहाँ की जमीन में जितने रजःकण है उतने वर्षो तक रौरव नरक में रहना पड़ता है |
● दीपक शिवलिंग शालग्राम मणि देवप्रतिमा शंख मोती माणिक्य हीरा स्वर्ण मणि तुलसी रुद्राक्ष पुष्पमाला जपमाला पुस्तक यज्ञोपवीत चन्दन यन्त्र फूल कपूर गोरोचन कुश की जड़
इन वस्तुओ को भूमि पर रखने से महान पाप लगता है |