NGBU के डॉ हिमांशु शेखर सिंह को भूटान में किया जाएगा सम्मानित।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज: नेेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के सह आचार्य डॉ. हिमांशु शेखर सिंह काे अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला मंच, मुरादाबाद (उ.प्र.) द्वारा 26 दिसम्बर,2019 से 2 जनवरी, 2020 तक आयोजित भूटान की सांस्कृतिक यात्रा में 28-29 दिसम्बर, 2019 को ‘व्हाइट तारा-सभागार, ओलखा, थीम्फू,भूटान’ में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी- ‘हिंदी की वैश्विक भूमिका’ एवं सम्मान समारोह-2019′ में हिंदी के साहित्य एवं शिक्षा के उन्नयन तथा संवर्धन के लिए “डॉ. राम कुमार वर्मा” स्मृति हिन्दी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान स्वरूप डॉ. सिंह काे अलंकृत बैज लगाकर, रुद्राक्ष एवं स्फटिक की माला पहनाकर, शाल उढ़ाकर,सम्मान-पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

बता दे कि डॉ. सिंह की सात पुस्तकों सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में चार दर्जन से अधिक शोध पत्र तथा समसामयिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. सिंह की एक दर्जन से अधिक रेडियो वार्ताएँ भी आकाशवाणी से प्रसारित हो चुके हैं।

Translate »